Table of Contents
- 1 Why is it important Decision Making
- 1.1 सही निर्णय कैसे ले
- 1.1.1 10 तरीके जीवन में सही निर्णय लेने के
- 1.1.1.1 1-फैसला लेते समय अपने दिल और दिमाग की सुनें
- 1.1.1.2 2-निर्णय लेते समय अपना अपडेट रखें
- 1.1.1.3 3-जब कोई निर्णय लेता है तो खुश मत होइए
- 1.1.1.4 4-फैसला लेते समय उन लोगों की बात न मानें जो अपनी मर्जी आप पर थोपना चाहते हैं।
- 1.1.1.5 5-फैसला लेते समय जल्द बाजी न करें यह आपके जीवन का सवाल है
- 1.1.1.6 6-निर्णय लेने में ज्यादा देर नहीं लगनी चाहिए
- 1.1.1.7 7-फैसला लेते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें
- 1.1.1.8 8-निर्णय लेते समय स्वयं पर विश्वास रखें
- 1.1.1.9 9- अपने decision में कभी दूसरे के फैसले की नकल न करें
- 1.1.1.10 10-बार-बार अपने निर्णय को बदलने के बारे में मत सोचो
- 1.1.1.11 Final Word
- 1.1.1 10 तरीके जीवन में सही निर्णय लेने के
- 1.2 Share this:
- 1.1 सही निर्णय कैसे ले
Why is it important Decision Making
सोचो आज हम चाहे कितने भी अमीर है या गरीब है सफल है या असफल है ! यह सब अतीत में लिए गए निर्णय का परिणाम है ! कुछ निर्णय ऐसे निर्णय होते है जिनसे हमारा भविष्य बदल जाता है ! और कुछ निर्णय ऐसे निर्णय होते हैं जो हमारे भविष्य को बर्बाद कर देते हैं ! इसलिए आपके पास अभी भी time है एक सही निर्णय लेने का जानिए सही निर्णय कैसे ले Decision Making Tips
अगर आप एक अमीर आदमी हैं ! तो आपने किसी ना किसी अतीत में फैसला लिया होगा कि आप आज अमीर है !
आप यदि एक गरीब आदमी हैं ! तो आपने एक या दूसरे तरीके से इस तरह का निर्णय लिया होगा कि आज आप गरीब हैं।
माना आप एक सफल व्यक्ति हैं तो आपने कुछ अतीत में निर्णय लिया होगा ताकि आप आज सफल हों।
यदि आप असफल व्यक्ति हैं तो आपने कुछ अतीत में निर्णय लिया होगा जिसकी वजह से आज आप असफल हो
सही निर्णय कैसे ले
मानव के दुवारा अतीत में लिए गए निर्णय को कोई नहीं बदल सकता ! क्योंकि कोई भी व्यक्ति अतीत में नहीं जा सकता है ! लेकिन आप आज एक अच्छा निर्णय ( good decision ) लेकर अपना भविष्य बदल सकते हैं! ये सभी बातें एक रहस्य को उजागर करती हैं कि निर्णय छोटा है ! या बड़ा। निर्णय आपके जीवन को बदल देता है इसलिए हमेशा सोच समज कर निर्णय लेना चाहिए
10 तरीके जीवन में सही निर्णय लेने के
दोस्तों आप आज अपना सही निर्णय लेंगे क्योंकि आज लिया गया आपका निर्णय ही आपका भविष्य तय करेगा यदि आपने अभी सही निर्णय लिया है तो आपका भविष्य बहुत ही उज्ज्वल होने वाला है ध्यान से अपना सही निर्णय लेने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान दें।
1-फैसला लेते समय अपने दिल और दिमाग की सुनें
आप छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम करो उसके लिए आपको decision लेना होता है चाहे अच्छा काम हो या बुरा काम हो ! आम आदमी कोई भी काम करता है उसकी 4 वजह होती है 1.दिल ,2.दिमाग, 3.आत्मा, 4. अंतरात्मा ! लेकिन यह चारो कभी भी एक साथ और एक जैसा काम नहीं करने की कोशिश करते है इसी कारन हम गलत decision ले लेते है आप का सही decision वही होगा जिसको करने के लिए आपका दिल दिमाग आत्मा और अंतरात्मा गवाह दे इसलिए कोई भी निर्णय लेते समय दिल दिमाग आत्मा और अंतरात्मा की जरुर सुने
2-निर्णय लेते समय अपना अपडेट रखें
आप कोई भी निर्णय ले रहे हो उससे पहले की आपको पता होना चाहिए की क्या आप उस काम को सम्पूर्ण सही तरीके से कर भी सकते है या नहीं क्या पहले इस तरीके का काम हमने किया भी है या नहीं क्या मेरा interest है इस तरीके के काम में अथवा आपकी खुद की update आपके पास होनी चाहिए ! अगर सभी का जवाब आता है yes तो आप सही निर्णय ले रहे हो
3-जब कोई निर्णय लेता है तो खुश मत होइए
बोला जाता है की अति ख़ुशी में लिया गया निर्णय और हद से ज्यादा गुस्से में बोले गये शब्द गलत हो सकते है इसलिए किसी भी निर्णय को अत्यधिक ख़ुशी में मत लीजिये और निर्णय लेने के बाद भी इतना खुश नहीं होना चाहिए
4-फैसला लेते समय उन लोगों की बात न मानें जो अपनी मर्जी आप पर थोपना चाहते हैं।
क्या आप यह जानते हो की आप जो भी निर्णय ले रहे हो वो सिर्फ आपके लिए ले रहे ना की किसी दुसरे के लिए आप अपना decision खुद लीजिये आप उन लोगो की बिल्कुल ना सुने जो अपनी मर्जी आप पर थोपना चाहते हो
5-फैसला लेते समय जल्द बाजी न करें यह आपके जीवन का सवाल है
जीवन में सही फैसला लेने में यहाँ से भी मदद मिलती है की आप किसी भी decision लेते समय कोई जल्द बाजी ना करे लेकिन इतना समय भी मत लगाओ की आप बहुत late हो जाओ
6-निर्णय लेने में ज्यादा देर नहीं लगनी चाहिए
इसका सबसे बड़ा कारन यह की जैसे मुझे कोई काम करना है ! लेकिन में अभी उस काम को करने का मन नहीं बना रहा हु तो मेरे दिमाग में उस काम को लेकर बहुत सारे negative thought आना start हो जायेंगे ! और फिर नतीजा यह होगा की में उस काम को कभी कर ही नहीं सकता इसलिए अगर कोई work आपके mind में आता है तो उसको तुरंत करने का मन बना लेना चाहिए
7-फैसला लेते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें
भावना क्या है – जैसे उदासी , ख़ुशी , आश्चर्य , क्रोध , ग्रहणा , भय , वासना , ममता , प्रेम यह वह भावना है जिनके साथ इन्सान जीवन जीता है ! यह सब हमारे शरीर के अलग अलग भाग से निकली हुयी क्रिया है जो इन्सान को अपने नियंत्रण से हटाकर खुद के नियंत्रण में ले लेती है और इस स्थिति में जाकर इन्सान अपने target को भूल जाता है अपने कारन को भूल जाता है इसलिए किसी भी काम को करने से पहले या किसी भी निर्णय लेते समय अपनी भावनाओ पर नियंत्रण जरुर रखे
8-निर्णय लेते समय स्वयं पर विश्वास रखें
अगर आपको अपने आप पर विस्वास है ! की आप उस काम को कर सकते तो दुनिया का कोई भी तूफान आपको उस काम को करने से नहीं रोक सकता ! अगर आप कोई निर्णय ले सकते है ! तो ध्यान रखना आप उस काम को कर भी सकते है बस आप अपने आप पर विस्वास रखना !
9- अपने decision में कभी दूसरे के फैसले की नकल न करें
क्या आपको वही करना पसंद है जो लोग करते है आप मुझे comment बॉक्स में जरुर बताना ! लेकिन में बोलता हु आप हमेशा वो करो जो सिर्फ आपको पसंद है
10-बार-बार अपने निर्णय को बदलने के बारे में मत सोचो
ध्यान रखना ” काम करने को काम करना नहीं कहते है ” ” काम शुरू करने को भी काम करना नहीं कहते है ” ” काम करते रहने को भी काम करना नहीं कहते है ” ” काम को ख़त्म करने को काम करना कहते है इसलिए आप कभी भी बार बार अपने निर्णय को मत बदलिए बल्कि उसी को पूरा कीजिये
आप यहाँ से यह भी पढना ना भूले
पढाई में मन लगाने के 15 अचूक तरीके
10 tips problem solving in Hindi
मेरी जिन्दगी में लक्ष्य क्यों जरुरी है important goal in life
जानिए आपका दिमाग कैसे काम करता है
Final Word
प्यारे दोस्तों आज इस article में हमने जीवन में सही निर्णय लेने के 10 तरीके शीखे ! और शीर्षक का नाम था decision making उम्मीद करता हु आपको बहुत पसंद भी आया होगा ! अगर आप मुझे कुछ सुझाव देना चाहते है तो comment बॉक्स आपका इंतजार कर रहा है ! अधिक जानकारी के लिए visit करे www.indiahindinews,in
Pingback: रहीस अरबपति वारेन बफे की सफलता के 9 टिप्स आप भी जरुर... - Mekhraj Bairwa