Hindi story of Teacher & Student
Table of Contents
तुम मुझसे क्या छुपाओगे बेटा Hindi story of Teacher & Student
यह कहानी है चार स्कूली दोस्त और इनके teacher की ! बात उस समय की है जब सभी विधार्थी अपने अपने पेपर की तैयारी में झूटे हुए थे ! लेकिन पूरे school में से चार विधार्थी ऐसे थे जो कभी भी school Time पर नहीं आये !
और आये दिन कोई ना कोई बहाना ऐसा बना लेते थे ! ताकि teacher को कोई शक ना हो लेकिन कहते है ना ……
100 दिन का चोर एक दिन पकड में जरुर आता है !
Amazing 30 motivational story in Hindi
कुछ इस प्रकार का हादसा इन चारो विधार्थी के साथ हुआ !
गणित का पेपर था ! Exam सुबह 10 बजे start होने थे लेकिन यह चारो student हमेशा की तरह आज भी एक घंटे लेट हो गये !
अभी होना क्या था वही एक अच्छा बहाना बनाना था लेकिन इस बार नहीं
क्योकि इस बार अपने बहाने ने ही चारो को पकडवा दिया
Teacher :-
बताओ आज तुम चारो इतने लेट कैसे हुए !
student :-
मैडम आज हम school आ रहे थे तो हमारी गाड़ी का टायर पंचर हो गया
मैडम ने बोला ठीक है ! आप एक काम करो चारो अलग अलग कमरा में बैठो तुम्हारा पेपर start होने वाला है !
जैसे ही चारो अपने अपने room में गये उनका पेपर उनके हाथ में दिया
लेकिन students को अपनी झूठ पर शक जब हुआ तब उन्होंने पेपर में सिर्फ एक ही सवाल देखा की बताओ आपकी गाड़ी का कोनसा टायर पंचर हुआ !
A अगला दाया B अगला बाया C पिछला दाया D पिछला बाया
और झूठ का खुलासा जब हुआ तब सभी के उत्तर अलग अलग थे !
क्योकि चारो ने झूठ बोलने से पहले यह नहीं सोचा की आखिर कोनसा पहिया पंचर बताना है !
आखिर गुरु गुरु ही होता है जनाब
जल जाता है वो दिए की तरह कई जीवन रोशन कर जाता है कुछ इसी तरह से हर गुरु अपना फर्ज निभाता है।
गुरु से कोई कभी भी कुछ भी नहीं छुपा सकता
आप यहाँ से यह भी पढना ना भूले
पापा क्या आपके पास 50 रुपए है ?
Final word
दोस्तों उम्मीद करता हु यह कहानी आपको बहुत पसंद आई आप कोई सुझाव मुझे देना चाहते हो तो प्लीज comment बॉक्स आपका इंतजार कर कर रहा है ! जरुर करे !
Hindi story of Teacher & Student में बस इतना ही | धन्यवाद जी |
बोहत अच्छी कहानी है